पूर्व सीएम हरीश रावत ने किसे कहा ‘बुझी हुई बीड़ी’, बोले अब चारों ओर डर का माहौल है
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सीडब्ल्यूसी के सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश रावत ने कहा कि 2024 में कांग्रेस सत्ता में आई तो महिला आरक्षण, रोजगार, आर्थिक असमान्ता जैसे मुद्दों पर मुखरता से काम किया जाएगा। आज कांग्रेस भवन देहरादून में इस संबंध में हरीश रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके बाद जय भारत टीवी से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि देश में गरीब और गरीब हो गया है युवाओं के पास रोजगार नहीं है मौजूदा सरकार ने 9 सालों में देश को आर्थिक रूप से बेहद कमजोर कर दिया है। मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को मैदान में उतारने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि भाजपा अब बुझी हुई बीड़ियों को मैदान में उतार रही है अब कुछ नहीं होने वाला, मध्य प्रदेश भाजपा के लिये लॉस्ट स्टेट बन गया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि संसद के विशेष सत्र में मोदी सरकार किसी और मुद्दे पर सामने आ रही थी लेकिन ऐन मौके पर डर कर वो दिखावे तौर पर महिला आरक्षण बिल लेकर आई है। हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर हरीश रावत बोले कि वो कांग्रेस के सिपाही हैं पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसे कबूल करेंगे।