Friday, April 19, 2024
उत्तराखंडक्राइम

पश्चिमी यूपी का दुर्दांत अपराधी वसीम गिरफ्तार, बुर्का और लुंगी में साउथ इंडिया पहुंची थी उत्तराखण्ड एसटीएफ

देहरादून- अपनी कार्य कुशलता के लिये चर्चित उत्तराखण्ड की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाया है। एसटीएफ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दुर्दांत अपराधी वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। 50 हजार का इनामी बदमाश वसीम थाना गंगनहर हरिद्वार में रुड़की कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या करने का आरोपी है। जिसे एसटीएफ ने विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। ये वही वसीम है जो एसटीएफ उत्तराखंड टीम से हाथापाई कर उनकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल फरार हो गया था। पिछले साल दिसंबर में एसटीएफ ने पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर, जनपद साइबराबाद, तेलंगाना में दबिश दी थी, इस दौरान वसीम को फरार कराने में रूबी व सलमान ने मदद की थी। जिन्हें एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या के आरोपी वसीम की गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ ने इस टास्क को मिशन साउथ इंडिया नाम दिया था। अब एसटीएफ ने बेहद जटिल माने जा रहे मिशन साउथ इंडिया को शानदार तरीके से अंजाम तक पहुंचाया है। मिशन के तहत एसटीएफ ने न केवल 15 दिनों तक 5 हजार किमी का सफर तय किया बल्कि तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की भीषण गर्मी के बीच ऑपरेशन को अंजाम दिया।

 

इस दौरान एसटीएफ के आड़े न केवल वहां का विपरीत मौसम रहा बल्कि भाषा, कानूनी प्रक्रिया की जटिलता भी रही। इतना ही नहीं टारगेट का लगातार लोकेशन बदलना भी एसटीएफ के लिये चुनौती बना रहा। एसटीएफ टीम ने आरोपी की तलाश में लुंगी और बुर्का पहन पति-पत्नी का भेष बनाया और तलाश में जुटी रही। आखिरकार तमाम अवरोधों के बावजूद एसटीएफ उत्तराखण्ड ने हत्यारोपी वसीम को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *