उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 2 दिन बारिश और बर्फबारी के आसार
देहरादून- उत्तराखंड में मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिन के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में फिर कल से मौसम बदलने के आसार हैं। 22 फरवरी और 23 फरवरी को उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया। आपको बताते हैं कि किन जिलों में मौसम विभाग ने मौसम बदलने का अनुमान जताया है। 22 फरवरी को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश हो सकती है तो वहीं 23 फरवरी को गढ़वाल के पर्वतीय भागों एवं कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि 3500 मीटर एवं उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाएं हैं। 24 और 25 को बारिश में कमी का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 22 और 23 फरवरी को राज्य में ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा जिस वजह से मौसम करवट बदलेगा।