मौसम के रेड अलर्ट के बीच उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर शुरू हो गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते कुमाऊं के कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड के साथ जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी आईएमडी ने जारी किया है। कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कुमाऊं के 5 जिलों नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। वहीं, गढ़वाल के टिहरी और पौड़ी में भी आज स्कूल बंद रहेंगे। वहीं शुक्रवार को देहरादून सहित राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। तड़के से बारिश हो रही है। ऋषिकेश आसपास क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि से बारिश हो रही है। कोटद्वार में रात को बारिश हुई और शुक्रवार को यहां बादल छाए हुऐ हैं। रुड़की में भी बादल छाए रहे और बूंदाबांदी हुई। मसूरी में तड़के से बारिश हो रही है।