उत्तराखंड में मौसम ने ली करवट, पहाड़ों में बारिश के चलते लौटी ठंड
प्रदेशभर के अधिकांश क्षेत्रों में सोमवार को भी मौसम का मिजाज बदला रहा। केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में वर्षा होने से ठिठुरन एकाएक बढ़ गई है। वहीं, समूचे कुमाऊं मंडल में वर्षा हो रही है, हालांकि आदि कैलाश यात्रा सुचारू है। पहाड़ से मैदान तक तापमान सामान्य से एक से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेशभर में मौसम का मिजाज इसी प्रकार बदला हुआ रहेगा। सभी जनपदों बादल छाये रहने की संभावना है।
कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने, ओलावृष्टि के साथ तेज वर्षा होने की भी संभावना है। सात एवं आठ मई को उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा, 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलते और ओलावृष्टि होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां प्रशासन को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।