उत्तराखण्ड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, 22 फरवरी को बारिश के आसार
देहरादून- इन दिनों उत्तराखण्ड में मौसम शुष्क बना हुआ है और धूप खिली हुई है। धूप खिलने से राज्य के अधिकांश इलाकों में तापमान दो से तीन डिग्री का हिजाफा दर्ज किया गया है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव के आसार नहीं हैं। हालांकि, 22 फरवरी को पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती देहरादून में अधिकतम तापमान इस माह अब तक सर्वाधिक रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को यह सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा। अन्य स्थानों पर भी पारे में इजाफा हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि, 22 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बादल विकसित हो सकते हैं। जिससे हल्की बारिश और हिमपात के आसार बन रहे हैं।