उत्तराखंड में मौसम विभाग की चेतावनी के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक शुक्रवार को भारी बारिश हुई। बारिश के कारण टिहरी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को टिहरी झील का जलस्तर आरएल 757.35 मीटर पहुंचा। दूसरी ओर बारिश से उत्तराखंड की में 195 मोटर मार्ग बंद हैं। जबकि 11 स्टेट हाईवे पर भी आवाजाही ठप है। इसके अलावा 67 ग्रामीण सड़कें नहीं खोली जा सकीं हैं। वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि 9 जुलाई को नैनीताल और पौड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। जिससे पहाड़ों में लैंडस्लाईडिंग की घटनाएं बढ़ सकती है। इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, ऊधमसिंह नगर में भी भारी बारिश के आसार है।
आपको बता दें कि शुक्रवार को भी प्रदेशभर में तेज बारिश देखने को मिली…राजधानी देहरादून में हुई तेज बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से तो राहत मिली लेकिन जगह जगह सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया…दून में रिस्पना पुल के पास सड़कें तालाब में तब्दील हो गई जिससे कई लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया। जबकि कई लोग यातायात के दौरान चोटिल हो गएय़। वहीं मौसम विभाग ने आगे भी पहाड़ों से लेकर मैदानी क्षेत्रों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ऐसे में अगर आप पहाड़ों की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो फिल्हाल जरूरी ना होतो अपनी यात्रा को स्थगित कर दें