उत्तराखंड में मौसम की करवट, बदरीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी, जमने लगी जल धाराएं
बदरीनाथ धाम में सीजन का पहला स्नो फॉल हुआ है। बदरीनाथ धामी के आस-पास की चोटियों में हिमपात के बाद सफेद चादर छा गई।
हालांकि दिन में धूप खिलते ही चोटियों पर गिरी बर्फ पिघलने लगी। लेकिन बर्फबार के बाद बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
बर्फबारी के बाद रात के वक्त बदरीनाथ में तापमान माइनस 5 तक पहुंचने लगा है।
इसके साथ ही आस-पास के पर्वतीय इलाकों में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। उंचाई वाले इलाकों में भी तापमान माइनस से भी नीचे पहुंच रहा है जिस से जलधाराएं भी जमने गई हैं।
बदरीनाथ धाम के पास नारायण पर्वत पर पौराणिक इंद्रधारा में भी बर्फ जमने लगी है। शनिवार रात के वक्त यहां जल धारा लगभग जम चुकी थी हालांकि दूसरे दिन धूप खिलने के बाद जल धारा बहती दिखी मगर अभी भी यहां काफी बर्फ जमी हुई है।