देहरादून में देर शाम को मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश शुरू हो गई। पिछले काफी दिनों से उत्तराखंड में भीषण गर्मी हो रही थी। लेकिन कल जब मौसम ने अचानक से करवट बदली तो इससे गर्मी और उमस से आम जन को खासी राहत मिली। मौसम विभाग ने आज और कल देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है। ऐसे में कहीं-कहीं बारिश संग बिजली भी गिर सकती है। बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की चेतावनी भी जारी की है। आपको बता दें कि देहरादून, हरिद्वार समेत कई अन्य जिलों में गर्मी ने अपना पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोडा दिया था। ऐसे में लोगों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब उत्तराखंड के स्थानीय निवासियों के साथ बाहर से घूमने आये पर्यटकों को भी बदले मौसम ने राहत दी है।