उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट जारी, 5 जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी
उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से फिर अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार 25 फरवरी और बुधवार 26 फरवरी को उत्तराखंड में फिर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार 25 फरवरी को उत्तराखंड के 5 जिलों में बारिश होगी. इन जिलों में 3 जिले गढ़वाल मंडल और 2 जिले कुमाऊं मंडल के हैं. उधर बुधवार 26 फरवरी को भी राज्य के 5 जिलों में बारिश होगी. बुधवार को भी गढ़वाल मंडल के 3 और कुमाऊं मंडल के 2 जिलों में बारिश होगी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बारिश होगी. वहीं कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में बारिश का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार 25 और 26 फरवरी को राज्य इन पांच जिलों में 3200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी होगी.