पानी की किल्लत, देहरादून में महिलाओं का फूटा गुस्सा, घड़े लेकर जल संस्थान पर बोला धावा
भीषण गर्मी के बीच देहरादून में पानी की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है। आज देहरादून शहर के कई इलाकों के महिलाएं जल संस्थान के दफ्तर धमक गईं। इस दौरान महिलाएं अपने सर पर मिट्टी के घड़े लेकर पहुंची और दफ्तर के बाहर उन्होंने घड़े फोड़ दिये, जमकर नारेबाजी की। साथ ही जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर घड़ा भी भेंट किया। महिलाओं ने जल संस्थान को अल्टीमेटम दिया है कि 24 घंटे में पानी नहीं आया तो कल से जल संस्थान में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।