देहरादून में जल संकट, सरफेस वाटर से की जा रही सप्लाई
उत्तराखंड में भीषण गर्मी अपने अब तक के अधिकतम रिकॉर्ड के बिल्कुल नजदीक है. देहरादून में तो मई की गर्मी ने पिछली सदी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसे में देहरादून शहर में जलापूर्ति करने वाली नदियों के साथ-साथ ग्राउंड वाटर लेवल भी लगातार और गिरता जा रहा है.
उत्तराखंड के शहरों में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी और सरफेस वाटर की पूर्ति कर रही नदियों में काम होते पानी के चलते पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है.
देहरादून में पानी की आपूर्ति के लिये हर रोज सरफेस वाटर से सप्लाई की जा रही है। मानसून आने तक पानी की किल्लत यू ही बरकरार रहने वाली है।