लॉरेंस गैंग नहीं यूट्यूबर सौरभ जोशी से फिरौती मांगने वाला निकला चौकीदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर पत्र भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से दूर-दूरतक कोई संबंध नहीं है वो साधारण चौकीदारी का काम करने वाला निकला।
धमकी में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम जुड़े होने पर पुलिस टीम गठित की गई. और 12 घंटे के अंदर हल्द्वानी के रामपुर रोड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का नाम अरुण कुमार है जो बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो पंजाब के मोहाली में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था, लेकिन वहां से मालिक ने निकाल दिया. इसके बाद उसने पैसे कमाने के चक्कर में यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर रंगदारी की धमकी दी. उसने बताया कि इन दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका फायदा उठाकर उसने सौरभ जोशी को धमकी दी. पकड़ा गया आरोपी हल्द्वानी में जाकर पहले सौरभ जोशी के घर की रेकी कर चुका है.