यूट्यूब में ट्यूटोरियल देखा, सीखा एटीएम काटने का तरीका, पुलिस ने बाहर से शटर गिरा दिया
लूट तो बहुत देखी सुनी होंगी मगर आज एक ऐसी नाकामयाब लूट देखिए, जिसमें चोरों की हालत देख आपको हंसी भी आएंगी और इनकी हालत पर तरस भी आएगा।
दरअसल हुआ यूं कि हरियाणा के तीन युवा चोरों ने एटीएम लूटने का प्लान बनाया। इसके लिये उन्होंने यूट्यूब पर बकायदा एटीएम काटने के अलग-अलग तरीकों के ट्यूटोरियल देखे। उसके बाद तीनों अपराधी, एक फर्जी नम्बर प्लेट की कार में सवार होकर हरिद्वार के कनखल क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने एक एटीएम की रैकी की, और उसके बाद एटीएम लूटकांड शुरू कर दिया।
वो अपने साथ गैस कटर, सिलेंडर, पैट्रोमैक्स समेत तमाम दूसरा जरूरी साजोसामान लेकर पहुंच गये। और एटीएम की कटाई शुरू कर दी। लेकिन तभी यहां से गुजर रहे उत्तराखंड पुलिस की एक गश्ती दल को कुछ शक हुआ। उन्होंने एटीएम के बंद शटर पर कान लगाया तो अंदर से आवाजें आ रही थी। पुलिस समझ गई और शटर को बाहर से लॉक कर दिया गया।
कुछ देर बाद पुसिल ने शटर खोला और भीतर का नजारा कुछ ऐसा था। दो चोर पकड़े गये हैं एक फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।