देहरादून सहित राज्य के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश के चेतावनी
मौसम विज्ञान देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, उत्तरकाशी और बागेश्वर में बारिश के तीव्र दौर होने के साथ ही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने का अनुमान है। चमोली, अल्मोड़ा, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
अगले कुछ दिनों तक अलग-अलग हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। बीते दिन देहरादून में शाम को हुई झमाझम बारिश से कई जगहों पर जल भराव हो गया। बारिश के एक दो दौर इतने तीव्र थे कि लोग बारिश से बचने के लिए जहां-तहां शेड में रुक गए। आकाशीय बिजली कड़कने के कारण बादल फटने जैसा एहसास भी हुआ। इतनी तेज बारिश थी कि कुछ दूरी पर चल रहे वाहन भी नजर नहीं आ रहे थे। जल भराव के चलते सड़कें तालाब नजर आने लगी।