केदारनाथ उपचुनाव के लिये कल होगी वोटिंग, 90 हजार से अधिक मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिये फैसले की घड़ी आ गई है। कल केदारनाथ विधानसभा में मतदान होगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। 5 बजे के बाद पोलिंग बूथ के भीतर मौजूद मतदाता वोट करते रहेंगे। 23 नंवबर को मतगणना होगा।
निर्वाचन और प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान और मतगणना के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस बीच पुलिस ने भी मतगणना के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। रूद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस बल को ब्रीफ किया। पुलिस बल ने केदारनाथ विधानसभा के विभिन्न कस्बों में फ्लैग मार्च कर आदर्श आचार संहिता का पालन करने हेतु अपील की।
केदारनाथ विधानसभा के उपचुनाव में कुल 90,875 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान के लिए 173 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। गौंडार, रांसी और चिलौंड जैसे अति दुर्गम इलाकों के लिए पोलिंग पार्टियां कल रवाना हो चुकी थीं। जबकि अन्य पोलिंग पार्टियों की आज सुबह 10 बजे से रवानगी शुरू हो गई है।
उपचुनाव में भाजपा की ओर से आशा नौटियाल, कांग्रेस से मनोज रावत, उक्रांद से डॉ. आशुतोष भंडारी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन चौहान, आरपी सिंह और प्रदीप रोहन रुढ़िया चुनावी मैदान में हैं।