केदारनाथ उपचुनाव में आज मतदाना, सुबह 7 बजे से चल रही है वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक 34 फीसदी मतदान
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के तहत आज मतदान का दिन है। सुबह 7 बजे से केदारनाथ विधानसभा में वोटिंग शुरू हो गई है। जो शाम 5 बजे तक चलेगी।
भाजपा कांग्रसे यूकेडी समेत तीन निर्दलीय प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज जनता ईवीएम मशीन में कैद करने जा रही है।
मतदान के लिये निर्वाचन आयोग ने 173 पोलिंग बूथ बनाये हैं, जिनमें सुबह से लोग मतदान के लिये पहुंच रहे हैं।
हालांकि शुरूआती घंटों में विधानसभा में पोलिंग हल्की देखी गई है, उम्मीद है कि दोहपर बाद पोलिंग प्रतिशत बढ़े।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने अगस्त्यमुनि में पोलिंग बूथ और वेबकास्टिंग हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई है।