Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड राज्यसभा सीट के लिये 10 जून को होगी वोटिंग, चुनाव आयोग ने जारी किया कार्यक्रम

देहरादून- उत्तराखण्ड से राज्यसभा की एक सीट के लिये निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। आज यानी 24 मई को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। मतदान 10 जून को होगा। 31 मई तक नामांकन किये जा सकेंगे और 1 जून को स्क्रूटनी होगी। 3 जून को नाम वापस लेने की डेट है। जबकि 10 जून को ही शाम 5 बजे मतदान के बाद मतगणना होगी। आपको बता दें कि कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रदीप टम्टा का कार्यकाल 4 जुलाई को पूरा हो रहा है।
अब बात करें उस नाम की जो उत्तराखण्ड से राज्यसभा भेजा जाएगा। तो विधानसभा में पर्याप्त संख्या बल को देखते हुए भाजपा की जीत लगभग तय है। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा के पास पूर्व बहुमत है। विधानसभा में भाजपा के 47, कांग्रेस के 19, बसपा के दो विधायक हैं, जबकि दो निर्दलीय विधायक हैं। लेकिन राज्यसभा की एकमात्र सीट के चलते भाजपा में एक अनार सौ बीमार की स्थिति बन रही है। राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा में कई दावेदार हैं। प्रत्याशी के रूप में लॉटरी किसकी लगेगी, यह पार्टी हाईकमान तय करेगा। लेकिन प्रदेश से केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे गए पैनल से इतर भी हाईकमान प्रत्याशी का एलान कर चौंका सकता है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश प्रभारी रहे श्याम जाजू के नाम की भी सियासी हलकों में चर्चा है। फिलहाल भाजपा ने प्रत्याशी के लिए 10 नामों का पैनल बनाकर पार्टी के केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेज दिया है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, भाजपा अनुशासन समिति के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष केदार जोशी, अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्ष कल्पना सैनी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्यामवीर सैनी, पूर्व विधायक आशा नौटियाल, राष्ट्रीय एससीएसटी आयोग की पूर्व सदस्य स्वराज विद्धान का नाम शामिल है। प्रदेश भाजपा की ओर से पैनल में जिन नामों को भेजा गया है, वे सभी उत्तराखंड के हैं। चर्चा है कि पार्टी हाईकमान पैनल से हट कर भी राज्यसभा के लिए प्रत्याशी का एलान कर सकती है। जिसमें पीयूष गोयल और श्याम जाजू के नाम की चर्चा चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *