Monday, February 17, 2025
उत्तराखंड

निकाय चुनाव की वोटिंग पूरी, अब काउंटिंग की बारी, निर्वाचन के अनंतिम आंकड़ों में 66 फीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर मतदान पूर्ण हो चुका है। बीते दिन राज्य के 100 निकायों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान चला। कई जगहों पर देर सांय 7 बजे तक वोटिंग जारी रही।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से रात 10 बजे जारी अनंतिम आंकड़े के मुताबिक राज्य में लगभग 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 3.78 प्रतिशत कम है।
निकाय चुनाव में सबसे अधिक मतदान रुद्रप्रयाग में हुआ, यहां 71.15 फीसदी मतदान हुआ है. इसके बाद उधम सिंह नगर में 70.6 फीसदी मतदान, जबकि तीसरे नंबर पर रहा नैनीताल जहां 69.78 फीसदी मतदान हुआ. इसके बाद बागेश्वर में 67.19 फीसदी मतदान हुआ.
आंकड़ों के मुताबिक अल्मोड़ा में 63 फीसदी मतदान, चमोली में 66.64 फीसदी मतदान, चम्पावत में 64 फीसदी मतदान, देहरादून में 55 फीसदी मतदान, हरिद्वार में 65 फीसदी मतदान, पौड़ी गढ़वाल में 66.05 फीसदी मतदान, पिथौरागढ़ में 64.75 फीसदी मतदान, टिहरी गढ़वाल में 61.8 फीसदी मतदान, उत्तरकाशी में 61 फीसदी मतदान हुआ. कुल मतदान प्रतिशत 66 फीसदी रहा।
मतदान खत्म होने के बाद पोलिंग पार्टियों ने मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में जमा कराया। अब निकाय चुनाव में मतगणना 25 जनवरी को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *