वीआईपीगण कृपया ध्यान दें, 10 जून तक चारधाम यात्रा पर न आएं
चारधाम यात्रा में आगामी 10 जून तक वीआईपी दर्शन पर फिर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में उत्तराखंड की मुख्य सचिव ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि चारधाम यात्रा में अत्यधिक भीड़ होने के चलते वीआईपी दर्शन कराना बेहद मुश्किल है लिहाजा 10 जून के बाद ही वीआईपी चारधाम दर्शन के लिये आएं।
आपको बता दें कि इस बार 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हुई और उससे पहले ही सरकार ने वीआईपी दर्शन पर पाबंदी लगाई मगर यात्रा शुरू होते ही ये नियम धरा का धरा रह गया। इसके बाद शासन ने बकायदा आदेश जारी कर 25 मई तक वीआईपी दर्शनों पर पाबंदी लगाई। मगर 25 मई बीतते ही फिर वीआईपी दर्शनों की होड़ मच गई। इसके बाद उत्तराखंड के डीजीपी ने तमाम प्रदेशों के डीजीपी को पत्र लिखकर वीआईपी को न भेजने की अपील की थी। अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों का पत्र खिलकर वीआईपी दर्शन के लिये वीआईपियों को न भेजने का कहा है। मगर ये भी देखा जा रहा है कि सरकार की रोक के बावजूद बदरीनाथ, केदारनाथ में धड़ल्ले से वीआईपी दर्शन कराये जा रहे हैं।