Monday, December 9, 2024
राष्ट्रीय

हिंसक हुआ हिजाब विवाद! कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या

कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रविवार रात करीब नौ बजे की है। बता दें कि वारदात से पहले बजरंग दल के कार्यकर्ता ने फेसबुक पर हिजाब का विरोध किया था और भगवा शॉल का समर्थन किया था। जिसके बाद कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या की। पुलिस इस मामले को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी साफ न कह कर बच रही है। आपको बता दें कि 26 वर्षीय बजरंग दल के कार्यकर्ता की पहचान हर्षा के रूप में हुई है। हत्या के बाद प्रदेश में और शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। कई कार्यकर्ता हत्या के बाद अस्पताल पहुंचे, तनाव बढ़ता देख शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं इसको लेकर स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। धारा 144 के तहत एक ही स्थान पर जनता गुट बनाकर या पांच से ज्यादा लोग एक ही स्थान पर जमा नहीं हो सकती है। आपको बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद हाई कोर्ट में आज सोमवार को फिर से सुनवाई होनी है। इससे पहले हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था। कोर्ट ने कहा था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *