सड़क की मांग करते ग्रामीणों ने साझा की तस्वीर, मरीजों का दर्द किया बयां
सड़क से वंचित उत्तराखंड के एक और गांव से झकझोर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। ये तस्वीरें हैं पौड़ी जिले के मज्याड़ी मल्ली गांव की।
गांव के रहने वाले आशू जोशी ने इन तस्वीरों को साझा किया है। जिसमें उन्होंने मांग की है कि ये तस्वीरें सरकार तक पहंुच जाएं ताकि लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे गांव वालों की कोई सुध ले ले।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गांव के लोग बीमार महिला को कंधे पर उठाकर ले जा रहे हैं। पैदल मार्ग से होकर गांव वाले सड़क तक पहुंचते हैं और उसके बाद अस्पताल का सफर शुरू होता है।
आये दिन इन रास्तों में देरी के चलते अस्पताल पहुंचने से पहले मरीज दम तोड़ देते हैं।