विकासनगर की शक्ति नहर में डूबी युवती, मौत
विकासनगर की शक्ति नगर में एक युवती की डूबने से मौत हो गई है। पैर फिसलने की वजह से युवती नहर में डूब गई. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को कोतवाली विकासनगर द्वारा सूचना दी गई। स्थानीय पुलिस व जल पुलिस द्वारा काफी खोजबीन की गई,लेकिन कोई सफलता नही मिली। जिसके बाद एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सर्च एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। गहन सर्चिंग के बाद युवती का शव बरामद हुआ। युवती सिमरन रॉय पुत्री हरेंद्र रॉय निवासी काठोन जिला बलिया उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी।