भारत से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से केंद्र सरकार अब तक 18000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली कर चुकी है। ये करोड़ों रुपए बैंकों में वापस आ चुके हैं। यह जानकारी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को दी है। उन्होने कोर्ट को बताया कि केंद्र सरकार कोशिश कर रही है कि इन सबी भगोड़े कारोबारियों से जल्द से जल्द सभी रकम वसूल ली जाए। तुषार मेहता ने जस्टिस एएम खानविलकर की अगुवाई वाली खंडपीठ के समक्ष बताया कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट से जुड़े मामले कुल मिलाकर 67,000 करोड़ रुपये के हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मौजूदा समय में 4,700 मामलों की जांच कर रहा है। प्रवर्तन निदेशालय को पीएमएलए के तहत जांच, जब्ती, सर्च और संपत्ति जब्त करने का अधिकार प्राप्त है।