Thursday, March 20, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड के धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का वीडियो वीडियो वायरल, मंत्री की पूजा-अर्चना कर रहे हैं लोग

उत्तराखंड के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भक्त सतपाल महाराज की पूजा-अर्चना कर रहे हैं उनकी आरती उतारी जा रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंत्री सतपाल महाराज एक आसान पर विराजमान हैं। और उनके आगे लोग हाथ जोड़े खड़े हैं। लोगों के हाथ में आरती की थाल है और उनकी आरती उतारी जा रही है।
ये वीडियो सोशल मीडिया में आयरल हो रहा है। जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग सतपाल महाराज की इन तस्वीरों पर सवाल खड़े कर रहे हैं, कि आखिर एक मंत्री का कार्य जनता की सेवा है उसकी आरती कैसे उतारी जा सकती है।
लेकिन इस तस्वीर का एक दूसरा पहलु भी है। आपको बता दें कि सतपाल महाराज मंत्री विधायक से पहले एक आध्यात्मिक गुरू हैं। दुनियाभर में उनके अनुयायियों की भारी संख्या है। बतौर आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज अकसर धार्मिक आयोजनों में प्रवचन भी देते हैं। ये तस्वीरें उनके ऐसे ही भक्तों की हैं जो उन्हें गुरू मानकर उनकी आरती उतार रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *