कृषि विभाग के जेई का वीडियो वायरल, पेमेंट मांगने पर युवक से की अभद्रता
उत्तराखंड कृषि विभाग के एक जेई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विभाग में काम करने वाले एक युवा ने जेई पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाये हैं। युवक अपनी पेमेंट लेने विभाग में पहुंचा था, इस दौरान उसने मोबाइल से रिकार्डिंग शुरू कर दी।
युवक का आरोप है कि विभागीय जेई पैसे लेकर लोगों को काम बांट रहा है, उसने भी पैसे देकर काम लिया मगर अब दो साल से पेमेंट नहीं दिया गया है।
इस दौरान जेई का रवैया बेहद शर्मनाक रहा। उसने युवक पर हाथ में पकड़ा मोबाइल ही दे मारा। 10 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो कब का और कहां का है इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है।