खटाई में पड़ी वेटरन प्रीमियर लीग! नहीं मिली देहरादून में ग्राउंड की अनुमति
23 फरवरी से देहरादून में होने वाले वेटरन क्रिकेटरों के राष्ट्रीय टूर्नामेंट पर संकट खड़ा हो गया है। या यू कहें कि ये टूर्नामेंट लगभग खटाई में पड़ गया है। जी हां सरकार और स्टेडियम का संचालन कर रही कंपनी के आपासी विवाद के चलते इण्डियन वेटरन प्रीमियर लीग स्थगित होने की कगार में है। स्टेडियम की अनुमति नहीं मिली जिसके चलते कंपनी ने आयोजकों को 27 लाख की धनराशि लौटा दी है। ये टूर्नामेंट 23 फरवरी से 4 मार्च के बीच देहरादून के रायपुर स्टेडियम में होना था। जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग, सुरेश रैना, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार सरीखे खिलाड़ी शामिल हो रहे थे।
बताया जा रहा है कि आयोजकों ने इस संबंध में सरकार से भी बात की है मगर अभी तक रास्ता नहीं निकल पाया है। आपको बता दें कि ये आयोजन ऑल इंडिया वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तराखंड को दिया था, जिसके अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं। बताया जा रहा है कि थक हारकर अब आयोजक इस टूर्नामेंट को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट कर सकते हैं।