लखनऊ में जुटेंगे दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर्स, 10 नंवबर को होगा प्रतिष्ठित शिवानी कप चेस टूर्नामेंट
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल का 42वां शिवानी कप स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। जिसमें इस बार कई दिग्गज इंटरनेशनल मास्टर भी आकर्षण का केंद्र होंगे। 10 नवंबर को शिवानी पब्लिक स्कूल में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार अब तक की सबसे बड़ी ईनामी राशि रखी गई है। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल 2,22,222 रुपए की ईनामी राशि का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ ये टूर्नामेंट लखनऊ में अब तक का सबसे बड़ा पुरस्कार राशि वाला टूर्नामेंट भी बन जाएगा।
लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर दुबे के मुताबिक टूर्नामेंट की सभी तैयारियां लगभग मुक्कमल हो चुकी हैं, इस बार का टूर्नामेंट ऐतिहासिक होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कई इंटरनेशनल मास्टर्स भी जीत के लिए जोर आजमाइश करते नजर आएंगे।
टूर्नामेंट में आईएम दिनेश शर्मा और आर्यन वार्ष्णेय के अलावा 50 से भी ज्यादा रेटेड खिलाड़ी शामिल होंगे। भारत के कई राज्यों से खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
टूर्नामेंट में ओपन श्रेणी होगी, इसके अलावा अनरेटेड, अंडर-16, अंडर-11, वेटरन और महिला श्रेणी के मुकाबले होंगे।