बॉलीवुड से बुरी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आज एक और दुखद खबर सामने आई है जहां दिग्गज अभिनेता अरूण बाली का निधन हो गया है। उन्होंने आज सुबह 4.30 बजे अंतिम सांस ली। वो 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। अरुण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। आपको बता दें 23 दिसंबर 1942 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे अरुण बाली ने अपने लंबे करियर में कई फिल्में और टीवी शोज किए। उन्होंने न केवल हिन्दी फिल्मों में काम किया बल्कि तेलुगू और पंजाबी फिल्मों में भी अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ थी। अरुण बाली ने अपने करियर में अधिकतर चरित्र भूमिका ही निभाई। उन्होंने बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया और अलग-अलग किरदार में दर्शकों के दिलों पर लंबे समय तक राज किया। टीवी की दुनिया की बात करें तो उन्होंने नीम का पेड़, दस्तूर, चाणक्य, देख भाई देख, द ग्रेट मराठा, शक्तिमान, स्वाभिमान, देस में निकला होगा चांद, समेत कई हिट सीरियलों में काम किया। अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी पॉपुलर चरित्र अभिनेता रहे हैं। उन्होंने सौगंध, यलगार, राजू बन गया जेंटलमैन, खलनायक, राम जाने, पुलिसवाला गुंडा, सबसे बड़ा खिलाड़ी, सत्या, शिकारी, हे राम, आंखें, जमीन, अरमान, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, बर्फी, ओह माय गॉड, पीके, एयरलिफ्ट, बागी, केदारनाथ, पानीपत और लाल सिंह चड्ढा जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
जैसे ही अरुण बाली के निधन की खबर सामने आई उनके फैंस से लेकर बॉलीवुड सितारे शोक में डूब गए हैं. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनको लेकर पोस्ट कर रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है।