वाराणसी: कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर घर बुलाकर रेप
वाराणसी में कॉल सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती को घर बुलाकर रेप किया गया। वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के साथ हजारों रुपये वसूले गए। तीन साल तक घुटन भरी जिंदगी जी रही युवती ने कैंट थाने में शिकायत की। इसके बाद फास्ट हुई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मंडुवाडीह थाना क्षेत्र की युवती के मुताबिक तीन साल पहले नौकरी के लिए लहुराबीर स्थित एक प्राइवेट कॉल सेंटर पर पहुंची थी। कॉल सेंटर के संस्थापक गाजीपुर के जखनिया के मीरपुर निवासी मनोज सिंह ने 20 हजार रुपये जमा कराये। उसने युवती को झांसा देकर वाराणसी के अजंता कालोनी (नदेसर) स्थित घर पर बुलाया। वहां रेप करने के बाद अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसा वसूलने लगा।
पिछले महीने 15 मई को भी बुलाया और पैसा मांगा। इनकार करने पर मारापीटा गया। इसके बाद युवती ने कैंट थाने में शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनोज सिंह को नदेसर से ही गिरफ्तार कर लिया।