Thursday, June 19, 2025
उत्तराखंड

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने वैभव सूर्यवंशी, 13 साल के खिलाड़ी को खरीदने की मची होड़

27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। जी हां वैभव सूर्यवंशी जो इस वक्त महज 13 साल के हैं। जिन्हें आईपीएल ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रूपये में खरीदा गया है। वैभव आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने गये हैं।
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होड़ मच गई। आखिरी बोली राजस्थान ने लगाई और इस नन्हें प्लेयर को अपने साथ जोड़ने में कामयाबी हासिल कर ली।
अगर वैभव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वो आईपीएल में खेलने वाले सबये युवा प्लेयर बन जाएंगे।
चलिये आपको बताते हैं 13 साल के वैभव सूर्यवंशी कौन हैं?
बिहार के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में धमाल मचा दिया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बतौर ओपनर महज 58 गेंद में शतक ठोककर रिकॉर्ड बनाया दिया था। सूर्यवंशी यूथ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वो बिहार की ओर से खेलते हैं, हालांकि अभी घरेलू टूनामेंट में उनके मैच बेहद कम हैं और प्रदर्शन भी साधारण रहा है। घरेलू क्रिकेट में वैभव महान बल्लेबाज सचिन तेंदुल्कर उम्र के लिहाज से रिकार्ड तोड़े चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *