उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि के आसार
मार्च माह के शुरूआत से पड़ रही भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। खासकर उत्तराखण्ड में आने वाले दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की आसार हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में कहीं-कहीं मौसम के करवट बदलने की आशंका जताई है। चार पर्वतीय जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में कई दिनों से मौसम शुष्क है। कुमाऊं मंडल के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। साथ ही गरज के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। ज्यादातर मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है। बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान खटीमा में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।