Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनहरिद्वार

उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, छात्रृवृत्ति घोटाले के ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के चर्चित 500 करोड़ से अधिक के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है दअरसल एसटीएफ ने फरार चल रहे अभियुक्त राहुल विश्नोई पुत्र के0के0 विश्नोई ऋषिकेश निवासी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले दो सालों से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी हरिद्वार ने 15 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया था। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त राहुल बिश्नोई को मोहिनी रोड, देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। राहुल बिश्नोई पर छात्रवृति के लगभग 25 लाख रूपये के गबन का आरोप है। गौरतलब है कि 2019 के छात्रवृति घोटाले की एसआईटी जांच में थाना सिडकुल में एन पावर एकेडमी, रानीपुर मोड हरिद्वार के विरूद्व एक मु0अ0स0 357/2019 धारा 420,409,467,468,471,34, 120बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। इसके निदेशक राहुल विश्नोई पुत्र के0के0 विश्नोई निवासी 546 आवास विकास ऋषिकेश देहरादून दो वर्षों से फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार ने 15000 रूपये का इनाम भी घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *