उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: उत्तराखंड में हुआ 65.37 प्रतिशत मतदान, जाने जिलेवार मतदान के आंकड़ें
देहरादून| उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने मतदान का अंतिम प्रतिशत जारी कर दिया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कुल 65.37 फीसद मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी कर दिए है. यह मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव से कम है. अगर जिले की बात करें तो सबसे ज्यादा मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है.जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में हुआ है।
जिलेवार मतदान का प्रतिशत
1- हरिद्वार—-74.77
2- उधमसिंहनगर—–72.27
3- उत्तरकाशी—-68.48
4- नैनीताल—-66.35
5- देहरादून—63.69
6- रुद्रप्रयाग—-63.16
7- बागेश्वर—- 63.00
8- चंपावत—-62.66
9- चमोली—-62.38
10- पिथौरागढ़—60.88
11- टिहरी गढ़वाल—56.34
12- पौड़ी गढ़वाल—54.87
13- अल्मोड़ा—-53.71