उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 14 जून से शुरू होने जा रहा है, बजट सत्र की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी की अध्यक्षता में उच्च अधिकारियों के साथ विधानसभा सभागार कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई ,जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि आगामी 14 जून से बजट सत्र को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। बैठक में डामटा में हुए बस हादसे में मरे 26 तीर्थ यात्रियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। वहीं मीडिया से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि आज की बैठक में आठ से 10 बिंदुओं पर चर्चा की गई.. जिसके तहत प्रवेश पत्र के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। सभी वाहन सत्र के दौरान चिंहित स्थानों पर ही वाहनों को पार्क करेंगे। सत्र के दौरान अग्निश्मन दल के अधिकारियों को सतर्क रहने, निर्बाधित विद्युत आपूर्ति बनाए रखने, आम जनता को समस्या ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 502 प्रश्न विधानसभा को प्राप्त हो चुके हैं