Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड की गांव गोद योजना, कई प्रवासी आये आगे

अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम हैं तो आप उत्तराखंड के किसी भी पिछड़े गांव को गोद ले सकते हैं। ये मौका उत्तराखंड में गांव गोद योजना के तहत दिया जा रहा है। ताकि गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और आजीविका जैसे मुद्दों पर काम कर उसे सवारा जा सके।
इस मुहीम में अब कई उत्तराखंडी प्रवासी सामने भी आ चुके हैं।
चलिये आज आपको बताते हैं कि वो कौन लोग हैं जिन्होंने उत्तराखंड के 11 गांवों को गोद लिया है।
1. अमेरिका के शैलेश उप्रेती
आईआईटी दिल्ली से पीएचडी स्कॉलर और एनर्जी फ्रंटियर रिसर्च सेंटर के सदस्य शैलेश उप्रेती अल्मोड़ा के मानन गांव को गोद ले रहे हैं. वह यहां मॉडल एनर्जी स्टोरेज सेंटर और इंडिया कॉर्पोरेट ऑफिस स्थापित करने की योजना बना रहे हैं.
2. मुंबई की हिमानी शिवपुरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने भटवाड़ी गांव को गोद लिया है. वह गांव में पर्यावरण संरक्षण और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करेंगी.
3. दुबई के विनोद जेथूरी
समाजसेवी और शिक्षाविद विनोद जेथूरी उत्तरकाशी के ओसला गांव में कौशल विकास के कार्यक्रम चलाएंगे.
4. यूनाइटेड किंगडम की नीतू अधिकारी
नीतू अधिकारी, जो पर्यटन व्यवसाय से जुड़ी हैं, नैनीताल के एक्वा तोक जंगलिया गांव को गोद ले रही हैं. वह कीवी की खेती और योग केंद्र स्थापित करने के साथ-साथ सभावाला (देहरादून) में कौशल विकास पर काम करेंगी.
5. बेंगलुरु के प्रदीप सती
प्रदीप सती भिकियासैंण के हानड गांव में इको टूरिज्म और संतरे-सेब की खेती को बढ़ावा देंगे.
6. लखनऊ के एमपी भट्ट
कृषि उद्यमी एमपी भट्ट टिहरी के झौन और भदरसू गांवों में अदरक, हल्दी और नींबू की खेती पर ध्यान देंगे.
7. अहमदाबाद के डॉ वीरेंद्र रावत
ग्रीन मेंटर्स के संस्थापक डॉ वीरेंद्र रावत प्रतापनगर के हेरवाल गांव को ग्रीन विलेज के रूप में विकसित करेंगे.
8. थाईलैंड के डॉ एके काला
बैंकॉक में बसे डॉ काला पौड़ी के फंदाई गांव में शिक्षा और स्थानीय उत्पादों पर काम करेंगे.
9. चीन के देव रतूड़ी
प्रतिष्ठित उद्यमी देव रतूड़ी ने टिहरी के सुनार और केमरिया गांव गोद लिए हैं. उनके द्वारा सामुदायिक सुविधाओं के विकास और युवाओं को रोजगार दिलाने पर जोर दिया जा रहा है.
10. दुबई के गिरीश पंत
भारत सरकार से सम्मानित गिरीश पंत पिथौरागढ़ के बजेट, और बेरीनाग गांवों में शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षा के साथ स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करेंगे.
11. दिल्ली के बीपी अंथवाल
2008 से कृषि में सक्रिय वकील बीपी अंथवाल टिहरी के मंजेरी और मियाल गांव में उच्च मूल्य की फसलों की खेती को बढ़ावा देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *