कल से शुरू होगा उत्तराखंड का बजट सत्र, कई मोर्चों पर आर्थिक चुनौती, कैसे निपटेगी धामी सरकार
उत्तराखंड का बजट सत्र कल यानी 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। ये सत्र 24 फरवरी तक चलेगा। जिसकी शुरूआत 18 फरवरी को सुबह 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। 19 फरवरी को अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे। 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा। 21 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी।
इस बार उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कई मायनों में खास रहने वाला है। एक तो उत्तराखंड अपने गठन के 25वें साल में प्रवेश कर चुका है, इस लिहाजा से ये राज्य का रजत जयंती वर्ष है और सरकार इस साल के बजट को भविष्य के लिये निर्णायक रूप देने की कोशिश करेगी। चर्चा भू कानून को लेकर भी हो रही है।
उम्मीद की जा रही है कि धामी सरकार का बजट केन्द्रीय बजट के अनुरूप होगा। जिसमें किसानों और महिलाओं के अलावा युवाओं पर फोकस किया जा सकता है।
स्वरोजगार और कृषि में नई योजनाओं के साथ बजट में विशेष प्रावधान होने की उम्मीद है। महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी जा सकती है और इस सेक्टर में बजट का आकार भी बढ़ सकता है। शिक्षा, खेल और युवाओं के लिए भी बजट में विशेष प्रावधान की उम्मीद की जा रही है।
धामी सरकार के लिये आर्थिक क्षेत्र में कई चुनौतियां भी खड़ी हैं। रोजगार, स्वास्थ्य और इन्फ्रास्ट्रैक्चर को बढ़ावे की जरूरत है। नॉन प्लान का खर्च बढ़ता जा रहा है, ऐसे में खर्च पर कटौती बड़ी चुनौती है। साथ में नई योजनाओं के लिये बजट बढ़ाने की उम्मीद भी की जा रही है।