राज्य गठन के बाद उत्तराखंड का सबसे बड़ा बजट, एक लाख करोड़ से उपर पहुंचा
उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश कर दिया है। इस बार का बजट राज्य गठन से लेकर अब तक सबसे बड़ा बजट है। इस बार सरकार ने 1,01,175.33 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।
जारी वित्तीय वर्ष से इस बार का बजट 13.38 प्रतिशत ज्यादा है। यानी 24 वर्षों में बजट का आकार 24 गुना बढ़ा है। पहली बार राज्य का बजट एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है।
चलिये आपको बताते हैं कि बजट में क्या खास है-
बजट में सरकार ने कुछ नई योनाओं की घोषणा की है। मसलन वेंचर फंड बनाने, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, प्रवासी उत्तराखंड परिषद, यूआई टी डीबी को परामर्शी सेवाओं और सर्विस सेक्टर सब्सिडी, रेणुका जी बांध परियोजना में राज्य की अंशपूंजी, खेल विवि की स्थापना, होम कल्याण कोष, सैनिक विश्राम गृहों की साज सज्जा जैसी योजनाएं शामिल हैं।
इसके अलावा बजट में गरीबों की पेंशन के लिए 1,811.66 करोड़, विभिन्न योजनाओं में सब्सिडी के 918 करोड़, अन्नपूर्ति योजना के लिए 600 करोड़, पीएम आवास योजना 255 करोड़ का प्रावधान किया गया है। युवाओं के तकनीकी और कौशल विकास और छात्रवृत्ति, निशुल्क सुविधाओं के लिए भी वित्तीय प्रावधानों का जिक्र किया गया है। ढांचागत विकास की बात करें तो
जमरानी बांध परियोजना के लिए 625 करोड़, सौंग परियोजना के लिए 75 करोड़, लखवाड़ के लिए 285 करोड़, विशेष पूंजीगत सहायता के लिए 1500 करोड़, जलजीवन मिशन के लिए 1843.44 करोड़, सड़कों, पुलों के निर्माण, रखरखाव के लिए 1268 करोड़, पीएमजीएसवाई के लिए 1065 करोड़ का प्रावधान किया गया है।