राष्ट्रपति खेल पुरस्कारों में उत्तराखंड की झोली खाली, फुटबॉल कोच ने उठाये सवाल
राष्ट्रपति खेल पुरस्कारों में इस बार उत्तराखंड की झोली खाली रही है। राज्य के किसी भी खिलाड़ी को इस बार न तो अर्जुन अवॉर्ड मिला नहीं किसी कोच को द्रोणाचार्य अवॉर्ड मिला। जबकि राज्य के ऐसे कई प्रतिभावान खिलाड़ी और कोच थे जो अवॉर्ड पाने के हकदार थे। राष्ट्रीय फुटबॉल कोच वीरेन्द्र सिंह रावत ने राष्ट्रपति खेल अवॉर्ड न मिलने पर निराशा व्यक्त की है, साथ ही उन्होंने इसके लिये सरकारी सिस्टम को जिम्मेदार ठहराया है। रावत का कहना है कि सरकार को प्रतिभावान खिलाड़ियों की पैरवी करनी चाहिए अगर राज्य के खिलाड़ियों और कोच को राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलता है तो इससे राज्य में खेलों को बेहतर माहोल भी बनता है।