उत्तराखंड के 10वीं फेल आईपीएस, बोर्ड रिजल्ट वाले बच्चों की अपील
उत्तराखंड के हरिद्वार में बतौर एसएसपी तैनात आईपीएस प्रमेंद्र डोभाल ने हाईस्कूल और इंडरमीडिएट के बच्चों और उनके माता पिता से भावुक अपील की है। उन्होंने 19 तारीख को जारी हो रहे उत्तराखंड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ये खुलासा उनकी खुद की लाइफ से जुड़ा है। आईपीएस प्रमेंद्र डोभाल ने बताया है कि वो खुद हाईस्कूल में गणित की परीक्षा में फेल हो चुके हैं बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी बल्कि और मजबूती से तैयारी की और आज वो बतौर आईपीएस अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 1994 में जब उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा दी तो वो गणित विषय में फेल हो गये थे। तब गणित में उनके केवल 18 नम्बर आये थे। वो समय उनके लिये खासा मुसीबत भरा रहा लेकिन उन्होंने फिर रि स्टार्ट किया। मेहनत की और इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल की इस अपील को आज हर मां-बाप और बच्चों को जरूर सुननी चाहिए।