Uttarakhand Chamoli Update : रेणी गाँव से श्रीनगर तक खोजबीन में लगी SDRF की आठ टीमें
चमोली में आई प्राकृतिक आपदा को पांच दिन बीत चुके है…राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है …आपको बता दें कि एसडीआरएफ की 8 टीमें लगातार खोजबीन के काम में लगी हुई है…रेणी गांव से लेकर श्रीनगर तक एसडीआरएफ की टीम रेस्कयू अभियान में लगी है…रेस्कयू कार्य के साथ ही एसडीआरएफ द्वारा रेणी गावँ से लेकर श्रीनगर तक सर्चिंग अभियान चला रही है…सेनानायक एसडीआरएफ नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा एसडीआरएफ की आठ टीमो का गठन किया गया है वर्तमान में एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की 8 टीमें सर्चिंग कार्य कर ही है, समय की महत्ता को देखते हुए और सर्चिंग को गति देने के लिए ड्रोन ओर मोटरबोट से भी सर्चिंग की जा रही है साथ ही एसडीआरएफ डॉग स्क्वार्ड टीम भी मौके पर पहुँची है..सभी संभावित स्थानों में सर्चिंग की जा रही है अलकनन्दा के तटों पर बायनाकुलर से भी सर्च अभियान जारी है एसडीआरएफ फ्लड टीम द्वारा श्रीनगर जलभराव क्षेत्र में सोनार सिस्टम द्वारा भी सर्चिंग की जा रही है वर्तमान समय तक रेस्कयू बलों के द्वारा 34 शवों को सर्च कर लिया है….आपको बता दें कि चमोली में राहत और बचाव कार्य को गति देने के लिए चिनूक हेलीकॉप्टर ,मशीन,एसडीआरएफ , एनडीआरएफ और बीआरओ के जवानों को लेकर जोशीमठ पहुंचा है…अभी तक 34 लोगों के शव नदी किनारे कई स्थानों से बरामद किए गए है…जिनमें से 9 शवों को शिनाख्त के बाद परिजनों को सौंपा गया है…आपको बता दें इसके अलावा 12 क्षत विक्षत मानव अंग भी बरामद किए गए है…शवों का मौके पर ही पंचनामा, पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है…क्षत-विक्षत शरीर के अंगों का डीएनए भी सुरक्षित रखा जा रहा है… आपको बता दें कि आपदा में 34 लोगो के शव मिलने और 2 लोगों के सुरक्षित मिलने के बाद अब 170 लोग लापता है…