Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

2025 तक ड्रग्ज फ्री होगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने देहरादून से ड्रग्स के खिलाफ छेड़ी मुहीम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ड्रग्ज फ्री उत्तराखंड की मुहीम शुरू कर दी है। आज देहरादून के गांधी पार्क से सीएम ने सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ इस मिशन की शुरूआत की। युवाओं को नशे के दलदल से बाहर लाना और स्कूली बच्चों को नशे की ओर न जाने देना इस मिशन का मकसद है। जिसमें पुलिस विभाग, सरकार और अभिभावक मिलकर काम करेंगे। इस मौके पर सीएम ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई और नशे से दूर रहने की अपील की।
आपको बता दें कि अपने दूसरे कार्यकाल में सीएम बनते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नशा मुक्त अभियान छेड़ने की बात कही थी। राज्य में ड्रग्स के मामले और इसका कारोबार बढ़ना राज्य के विकास में बाधा है ऐसे में सीएम ने अभिभावकों, स्कूली बच्चों, पुलिस और सामाजिक संगठनों से एकजुट होकर नशे के खिलाफ युद्ध छेड़ने की अपील भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *