उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में एक बार फिर तेज वर्षा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने लगी। उत्तराखंड में अभी भी मानसून सक्रिय है। मानसून की विदाई को अभी तीन से चार दिन लग सकते हैं। अनुमान लगया जा रहा है कि 13 अक्टूबर के बाद वर्षा से राहत के मिल सकती है। वहीं बारिश और बर्फबारी से अब ठंड बढ़ने लगी है। बीती रात हुई भारी बारिश सोमवार सुबह तक चलती रही। लेकिन, दिन में हल्की धूप निकलने से थोड़ा राहत जरूर मिली। पर शाम को फिर बादल बरसे। बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन के कम होने के साथ ही मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। सोमवार सुबह बारिश होने के साथ मौसम में नमी की मात्रा भी 84 प्रतिशत पहुंच गई। इससे ठंड की दस्तक भी शुरू हो गई है। वहीं शहर के आसपास का अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पंत विवि मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने मंगलवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने और शाम तक आसमान साफ होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मंगलवार और बुधवार को दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
इससे पहले सोमवार सुबह बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल आदि जनपदों में कई जगहों भारी वर्षा हुई। देहरादून, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं बादल छाये रहे, लेकिन धूप भी खिली रही।