Saturday, April 20, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनमौसमराज्य

उत्तराखंड के लिए अगले दो दिन भारी, मौसम विभाग ने भारी बारिश का रेड अलर्ट किया जारी

उत्तराखंड के लिए अगले 48 घंटे काफी भारी रहने वाले हैं, दअरसल मौसम विभाग ने 19 और 20 जुलाई के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, उधमसिंहनगर, चंपावत और हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को आपदा की चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आपदा की दृष्टि से जिओ टैगिंग के साथ तैनात जेसीबी को हर समय तैयार रखा जाए। आपदा संभावित स्थलों पर इनकी पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होनी चाहिए। ताकि बंद रास्तों को तुरंत खोला जा सके। लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न मार्गों पर कुल 396 मशीनों की तैनाती की गई है। कुल मिलाकर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद प्रशासन की ओर से नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को वहां से हटने की सलाह दी जा रही है.. ऐसे में अगर आप भी पहाड़ की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार पुन: विचार करें यदि जरूरी ना हो तो फिल्हाल अपनी पहाड़ की यात्रा को स्थगित ही कर दें

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *