उत्तराखंड में गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर दिया है। बढ़ती गर्मी से लोग घरों से बाहर निकल ने से कतरा रहे हैं। उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में तेज धूप के साथ लू चलने से लोग बेहाल हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन गर्मी ऐसे ही कहर बरपाने वाली है। जय भारत टीवी से खास बातचीत में मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया की नौ जून तक प्रदेश में भीषण गर्मी पडऩे और लू चलने की संभावना है। इसको लेकर प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही दोपहर में धूप में घूमने से बचने की सलाह दी गई है। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले पांच दिन प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। ऐसे में मैदानों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और पर्वतीय क्षेत्रों में 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। मैदानी इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।