Uttarakhand Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में धूप, जानिए उत्तराखंड का मौसम
उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेज धूप की वजह से पारा चढ़ने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम ठंडी हवाओं की वजह से ठंड बरकरार है। अगले कुछ दिनों में पारे में इजाफा होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन कहीं-कहीं पर बादल छाए रह सकते हैं।
बुधवार को दिन में मौसम साफ था, धूप की वजह से तापमान बढ़ा रहा। लेकिन शाम के समय बादल छाए रहे जिस वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली। देहरादून का अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा था।