उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स का सनसनीखेज खुलासा, असदुद्दीन ओवैसी को बताया वक्फ का अतिक्रमणकारी
लोकसभा से वक्फ बिल पारित होने के बाद उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने वक्फ बिल का विरोध कर रहे लोगों को पॉलिटिकल मुसलमान करार दिया है।
इतना ही नहीं शादाब शम्स का कहना है कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी नेता आज भी वक्फ की हजारों बीघा जमीन पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
उन्होंने इन नेताओं को वक्फ के अतिक्रमणकारी बताते हुये उनके नाम भी उजागर किये हैं। शादाब शम्स का ये भी कहना है कि अब वक्त आ गया है कि वक्फ बोर्ड से जुड़े लोगों की सीबीआई जांच होनी चाहिए, क्योंकि आजादी से लेकर अब तक इन लोगों ने वक्फ को लूट का अड्डा बनाकर रखा है। सरकार बकायदा मेरी भी जांच करा ले।