विधानसभा सत्र ने बढ़ाई राहगीरों की मुसीबत , ट्रैफिक जाम में घण्टों फंस रहे हैं लोग
-आकांक्षा थापा
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र की वजह से आंदोलनकारी पिछले कुछ दिनों से सदन कुछ कर रहे है… हालंकि इन्हें पुलिस द्वारा रिस्पना पुल में रोक दिया जाता है। लेकिन अपनी मांगों को मनवाने के लिए ये सभी संगठन विधानसभा के पहले ही बैरिकेटिंग के बावजूद प्रदर्शन करने लग जाते हैं…
इसी को देखते हुए देहरादून में रूट डायवर्ट किया गया है। रूट डायवर्ट होने से लोग परेशान है…. राजधानी देहरादून में चल रहे विधानसभा सत्र के चलते आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें पुलिस द्वारा विधानसभा सत्र को लेकर शहर में कई रूट डायवर्ट किये गये हैं। जिससे लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को रूट डायवर्ट की जानकारी नहीं होती और वे जैसे ही विधानसभा रूट पर पहुंचते हैं तो उन्हें पुलिस वापस भेज देती है। रूट डायवर्ट होने से सड़कों पर भारी जाम की स्थिति भी बन रही है। जिसमें घण्टों वाहन फंसे रहते हैं। इस वक़्त पुलिस के लिये रूट डायवर्ट करना मजबूरी भी है क्योंकि विधानसभा घेराव के लिये हर दिन यहां सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। जिन्हें रोकने के लिये पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है।