उत्तराखंड छात्रसंघ चुनाव आज, वोटिंग जारी, शाम को आएंगे नतीजे
उत्तराखंड में आज सभी राजकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव के लिये वोटिंग चल रही है। राज्य के तमाम महाविद्यालयों में सुबह 9.30 से वोटिंग शुरू हो चुकी है जो 2 बजे तक जारी रहेगी। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और आज शाम को ही नतीजे भी सामने आ जाएंगे। छात्रसंघ चुनावों की बात करें तो अलग-अलग महाविद्यालयों में एबीवीपी, एनएसयूआई समेत तमाम छात्र संगठनों और निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इस दौरान जय भारत टीवी ने देहरादून के एमकेपी गर्ल्स कॉलेज में चुनावों का जायजा लिया। इस दौरार एमकेपी की छात्राओं ने अपने मुद्दे गिनाएं। साथ ही प्रत्याशियों ने भी अपनी-अपनी बात रखी। आज शाम को सभी कॉलेजों के नतीजे आ जाएंगे और उसके बाद आज ही शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न करा लिये जाएंगे।