UKSSSC पेपर लीक घपले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है। लोहाघाट से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया गया है। घपले की यह 29वीं गिरफ़्तारी है। पहले बलवंत सिंह रौतेला छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचता था उसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय लोहाघाट में तैनात है। एसटीएफ के मुताबिक अभियुक्त बलवंत सिंह ही वह शख्स है जो शशिकांत का दाहिना हाथ बनकर रिजॉर्ट में छात्रों को नकल के पेपर मुहैया कराने में शामिल था। जांच-पड़ताल में बरामद दस्तावेजों के आधार पर कई चीजों की पुष्टि हुई है। एसटीएफ के अनुसार सामूहिक रूप से पेपर लीक के लिए कुमाऊं के दो रिजॉर्ट में 50-60 बच्चे एकत्र हुए थे। बलवंत सिंह रौतेला से पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है। बलवंत सिंह ने करीब 40 छात्रों को इकट्ठा करके उत्तर प्रदेश के नकल माफिया शशिकांत के माध्यम से पेपर लीक किया था। एसटीएफ की जांच टीम के अनुसार इस कड़ी में अधिकांश छात्रों को चिन्हित कर लिया गया है, जो परीक्षा से पहले दो रिजॉर्ट में रुके थे।